
प्रो रेसलिंग लीग लांच, पहलवानों की लगेगी नीलामी
नयी दिल्ली, क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबाल और कबड्डी की तर्ज पर अब कुश्ती में भी प्रो रेसलिंग लीग की...
नयी दिल्ली, क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबाल और कबड्डी की तर्ज पर अब कुश्ती में भी प्रो रेसलिंग लीग की शुरुआत हो गई है और इस लीग को सोमवार को यहां ग्लैमर के तड़के के साथ लांच कर दिया गया। लंबे समय से कुश्ती में प्रो लीग की शुरुआत होने की बात कही जा रही थी और भारतीय कुश्ती महासंघ तथा प्रो स्पोर्टीफाई ने खचाखच भरे संवाददाता सम्मेलन में पहलवानों के रैंप पर हुये शो के बीच प्रो रेसलिंग लीग को शुरू करने की घोषणा कर दी गई जिसमें 30 लाख डालर (लगभग 18 करोड़ रुपये) की पुरस्कार राशि और नीलामी पर्स होगा। रेसलिंग लीग इस वर्ष आठ से 29 नवंबर तक खेली जाएगी जिसमें भारतीय और विदेशी पहलवानों को लेकर कुल छह टीमें होंगी। कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह, प्रो स्पोर्टीफाई के कार्तिकेय शर्मा और सह प्रमोटर आशीष चड्डा ने ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार की मौजूदगी में इस लीग का ऐलान किया। सुशील ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय कुश्ती के लिये बहुत जरूरी हो गया था रेसलिंग लीग को लाना। मैं इसके लिये महासंघ के अध्यक्ष को बधाई देता हूं। इस लीग से हमें रियो ओलंपिक के लिये काफी मदद मिलेगी और जूनियर पहलवानों को भी फायदा होगा। प्रो रेसलिंग लीग में दुनिया के शीर्ष 66 पहलवान हिस्सा ले रहे हैं। यह लीग छह शहरों पर आधारित फें्रचाइजी की होगी। इसमें कुल 30 लाख डालर (लगभग 18 करोड़ रुपये) की पुरस्कार राशि और नीलामी पर्स रखा गया है। विजेता को तीन करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी। इसके अतिरिक्त दो करोड़ रुपये व्यक्तिगत पुरस्कार राशि में दिये जाएंगे। लीग के सह प्रमोटर आशीष चड्डा ने बताया कि टीमों के लिये नौ क्षेत्र रखे गये हैं जिनमें से छह शहरों की टीमें चुनी जाएगी। उत्तर भारत से तीन टीमें ली जाएंगी जबकि महाराष्ट्र, दक्षिण और पूर्व से एक-एक टीम ली जाएगी। लीग में प्रत्येक टीम में कुल 11 खिलाड़ी होंगे जिनमें छह पुरुष और पांच महिलाएं शामिल होंगी। हर टीम में छह भारतीय और पांच विदेशी पहलवान होंगे। प्रो लीग बेस्ट आफ नाइन फार्मेट में खेली जाएगी। लीग चरण में टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी और हर मुकाबले में नौ मैच होंगे। प्रत्येक मैच तीन मिनट के तीन राउंड का होगा और उसमें एक मिनट का ब्रेक होगा।