
प्रो. डा. बीएल शेरवाल बनेंगे रिम्स निदेशक
| | 2015-08-21T11:23:03+05:30
रांची, रिम्स के नये नियमित निदेशक प्रो. डा. बी.एल. शेरवाल होंगे। डा. शेरवाल लेडी हार्डिंग अस्पताल,...
रांची, रिम्स के नये नियमित निदेशक प्रो. डा. बी.एल. शेरवाल होंगे। डा. शेरवाल लेडी हार्डिंग अस्पताल, नयी दिल्ली के माइक्रोवायोलॉजी विभागाध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नियमित निदेशक की नियुक्ति के लिए गत 13 अगस्त को आयोजित साक्षात्कार में भाग लेने के बाद डा. शेरवाल ने रिम्स का परिभ्रमण भी किया था और कालेज एवं अस्पताल संबंधी जानकारी भी प्राप्त की थी।
साक्षात्कार के आठ दिन बीत जाने के बाद भी सरकार ने अभी तक अधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन विश्वस्त सूत्रों के अनुसार डा. शेरवाल का चयन रिम्स निदेशक के पद के लिए कर लिया गया है। संभवतः सोमवार तक इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी जायेगी।