
प्रयासों के बावजूद मातृ मृत्यु मामलों में कोई खास कमी नहीं
| | 2016-01-20T10:22:48+05:30
नयी दिल्ली, गैर प्रशिक्षित महिलाओं के द्वारा घरों में प्रसव कराये जाने के दौरान बड़ी संख्या में...
नयी दिल्ली, गैर प्रशिक्षित महिलाओं के द्वारा घरों में प्रसव कराये जाने के दौरान बड़ी संख्या में माताओं और नवजात शिशुओं की होने वाली मृत्यु को रोकने के लिए सरकार ने जननी सुरक्षा योजना शुरू की है लेकिन बड़ी संख्या में इस योजना का लाभ उठाने के बाद भी मातृ एवं शिशु मृत्यु के मामलों में कोई खास कमी नहीं आयी है।
जननी सुरक्षा योजना के तहत महिलाओं को अस्पतालों या प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों में प्रसव कराने के लिए सरकार आर्थिक सहायता देती है। इस योजना के लागू होने के बाद से यूं तो बड़ी संख्या में महिलाएं इसका लाभ उठा रहीं हैं लेकिन इससे प्रसव के दौरान या प्रसव के पश्चात महिलाओं के मृत्यु दर में गिरावट नहीं आयी है।