
प्रदर्शों में उभरी विद्यार्थियों की प्रतिभा
रांची, पुन्दाग स्थित लाला लाजपत राय सीनियर सेकेंड्री स्कूल में छात्रों ने विज्ञान प्रदर्शनी में...
रांची, पुन्दाग स्थित लाला लाजपत राय सीनियर सेकेंड्री स्कूल में छात्रों ने विज्ञान प्रदर्शनी में अपने प्रदर्शों के माध्यम से अंतरिक्ष की सैर करायी। इसमें स्कूल के प्रेप से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने विविध प्रतिरूपों सहित मानवीय जीवन के अहम पक्षों से संबंधित प्रदर्श प्रस्तुत कर अपने ज्ञान कौशल व तार्किक क्षमता का परिचय दिया। प्रदर्शनी का उद्धाटन राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संस्थान के क्षेत्रीय निदेशक ए.के. सिंह ने किया। उन्होेंने बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभा को सराहा। श्री सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि छात्रों की छुपी प्रतिभाओं को सामने लाने की दिशा में यह विद्यालय सार्थक मंच प्रदान कर रहा है। इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों के रचनात्मक प्रतिभा को सही मार्गदर्शन प्रदान करने के लिये शिक्षकों की प्रशंसा की।
मुख्य आकर्षण बना : मिसाइल, रोबोट, नासा रिसर्च सेंटर व आठ ग्रह को अंतरिक्ष में स्थापित कर प्रदर्श के माध्यम से जीवंत तस्वीर पेश की गयी। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे नौनिहालों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व कस्तूरबा गांधी को साबरमती आश्रम में चरखा चलाते गिखाया।
इन्हें मिले पुरस्कार : जूनियर वर्ग में स्पेस सेंटर प6दर्श को प्रथम, साबरमती आश्रम को द्वितीय व रांची रेलवे स्टेशन एवं ट्रैफिक कंट्रोल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वही सीनियर वर्ग में पेट्रोलियम पदार्थों के शोधन के दुष्प्रभाव के प्रदर्श को प्रथम, इनकजेंट सिटी को द्वितीय व इंटरनेट के द्वारा अपराध नियंत्रण एवं भारत और फ्रांस के राष्ट्रीयतावाद को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
स्कूल के प्राचार्य पी.के. ठाकुर ने विद्यार्थियों की प्रतिभा को सराहा। इससे पूर्व मुख्य अतिथि, विद्यालय व बिरादरी के अध्यक्ष मुकुल तनोजा, महासचिव राजेश खन्ना, अवैतनिक सचिव सुधीर उग्गल, कोषाध्यक्ष राजेश मेहरा ने विद्यालय परिसर में स्थित लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रध्दांजलि दी। निर्णायक मण्डली में डीपीएस स्कूल के भौतिक शास्त्र के शिक्षक संजय भगत उपस्थित थे।