
प्रणव ने तोड़े सभी रिकार्ड, ठोके 1000 रन
मुंबई, मुंबई के प्रणव धनावडे ने मंगलवार को सभी रिकार्ड तोड़ते हुए अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के...
मुंबई, मुंबई के प्रणव धनावडे ने मंगलवार को सभी रिकार्ड तोड़ते हुए अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान एक हजार निजी रनों का आंकड़ा पार कर लिया और इसी के साथ वह विश्व में क्रिकेट के किसी भी प्रारुप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित एचटी भंडारी कप अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में केसी गांधी स्कूल की तरफ से खेलते हुए हजार रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। प्रणव अभी भी नाबाद 1009 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं और मैच अभी जारी है। मुंबई के ऑटो चालक के 15 वर्षीय पुत्र प्रणव ने क्रिकेट इतिहास के किसी भी प्रारुप में सर्वाधिक निजी रन बनाने का 117 वर्ष पुराना रिकार्ड तोड़ दिया। इससे पहले सर्वाधिक रनों का रिकार्ड इंगलैंड के कोलिन्स के नाम था जिन्होंने 1899 में 628 रनों की पारी खेली थी। इसके साथ ही उन्होंने भारत में भी क्रिकेट के किसी प्रारुप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने 2014 में रिजवी स्प्रिंगफील्ड हाईस्कूल के पृथ्वी शॉ के 546 रनों के रिकार्ड को तोड़ दिया। प्रणव की ऐतिहासिक पारी की बदौलत उनकी टीम का स्कोर भी 1400 रनों से अधिक का हो चुका है और यह किसी भी टीम का अब तक का सबसे अधिक स्कोर है। इससे पहले वर्ष 1926 में विक्टोरिया की की टीम ने न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ 1107 रन बनाये थे। सोमवार शाम को नाबाद 652 रन बनाने के बाद प्रणव ने कहा था कि उन्होंने भारतीय रिकार्ड बनाने का अपना लक्ष्य रखा था। उसने कहा कि मैं हमेशा बड़ा हिटर रहा हूं। जब मैंने शुरुआत की थी, तब मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा रिकार्ड बना पाऊंगा। मेरा फोकस कभी ऐसा नहीं था, मैं हमेशा अपना स्वाभाविक खेल खेलना पसंद करता हूं और मेरा लक्ष्य आक्रामक बल्लेबाजी करना रहता है। प्रणव ने कहा कि जब मैंने 300 रन पार किये थे, तो मेरे कोच हरीश शर्मा ने कहा कि खेलते रहो। मैं विश्व रिकार्ड के बारे में तो नहीं जानता था लेकिन मेरे दिमाग में शॉ का 546 रन का भारतीय रिकार्ड था।