
पोताला मार्केट में हर वर्ग के लिए गर्म कपड़ों की सौगात
रांची, पोताला मार्केट के दुकानदार बिक्री में तेजी नहीं आने के कारण चिंतित हैं। कुछ वर्ष पहले तक...
रांची, पोताला मार्केट के दुकानदार बिक्री में तेजी नहीं आने के कारण चिंतित हैं। कुछ वर्ष पहले तक नवम्बर मध्य से पोताला मार्केट में ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ जुटनी शुरू हो जाती थी लेकिन इधर दो-तीन वर्षों से भीड़ में कमी आयी है। वैसे पोताला दुकानदारों को उम्मीद है कि ठंड बढ़ने के साथ बिक्री भी बढ़ेगी। ज्ञातव्य है कि रांची के टाउन हाल के पास हर वर्ष ठंड का मौसम शुरू होने के साथ ही तिब्वती मूल के गर्म कपड़ा व्यावसायियों का पोताला मार्केट लगता है। यह मार्केट लगभग चार माह यानी नवम्बर से फरवरी तक चलता है। इस मार्केट में आमतौर पर मध्य वर्ग के ग्राहकों के लिए जरूरत के लगभग सारे गर्म कपड़े सुलभ कराए जाते हैं। इस मार्केट में गर्म कपड़ों की कीमत रांची के बाजार भाव से कुछ कम रहती है और गर्म कपड़ों की क्वालिटी भी संतोषप्रद रहती है।
पोताला दुकानदारों का कहना है कि रांची में लोगों की फैशन अभिरूची तेजी से बदली है। खासकर गर्म कपड़ों के मामले में यहां के लोग कुछ ज्यादा ही संवेदनशील हैं। फलत: रांची के मार्केट में लोगों को पसंद के अनुरूप गर्म कपड़ों की बड़ी रेंज देखने को मिलता है। पोताला मार्केट भी नए जमाने की पसंद के अनुरूप खुद को तैयार किया है और हर वर्ग के लोगों के लिए आधुनिक डिजाइन के गर्म कपड़े लेकर आया है। उन्होंने दावा किया कि पोताला मार्केट आमलोगों से लेकर फैशन परस्त लोगों को उनके मनपसंद गर्म कपड़े उपलब्ध कराने में पूरी तरह सक्षम है।