
पॉलीमैक्स, अरगोड़ा, कांके और मांडर सेमीफाइनल में
रांची, कार्तिक उरांव फुटबाल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पॉलीमैक्स फुटबाल क्लब, एएफसी अरगोड़ा, कांके...
रांची, कार्तिक उरांव फुटबाल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पॉलीमैक्स फुटबाल क्लब, एएफसी अरगोड़ा, कांके फुटबाल क्लब और मांडर जिला परिषद, मांडर की टीम पहुंच गई। शनिवार को ओटीसी मैदान में खेला गया पहला मैच पॉलीमैक्स और गाड़ीहोटवार के बीच रोमांचक रहा। निर्धारित समय तक दोनों ही टीम 2-2 गोल की। टाइब्रेकर में पॉलीमैक्सी की टीम ने 5-4 से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच पॉलीमैक्स के विनोद मरांडी हुए। दूसरे मैच में एएफसी अरगोड़ा ने आसानी से रांची पुलिस को 2-0 से हराया। पहले हाफ के खेल से ही अरगोड़ा के खिलाड़ियों ने शानदार खेल खेला। खेल के 23वें मिनट में उबलेन सांगा ने गोलकर टीम को 1-0 से आगे किया। 36वें मिनट में बबलू कच्छप ने गोलकर टीम को 2-0 से आगे कर दिया। यह गोल विजयीदायी साबित रहा। मैन ऑफ द मैच अरगोड़ा के बबलू कच्छप को दिया गया। तीसरे मैच में कांके ने देवकमल अकादमी को 2-0 से हराया। कांके के युवा खिलाड़ियों ने आक्रमक खेल खेलना शुरू किया। खेल के 18वें मिनट में रवि सिन्हा ने गोल दागकर टीम को 1-0 से आगे कर दिया। वहीं 38वें मिनट में विश्वकर्मा पहान ने गोल कर टीम को 2-0 से जीत दिला दी। आखिरी मैच आदिवासी परिषद मांडर और एफसी बनहोरा का 1-1 से ड्रा रहा। टाइब्रेकर में मांडर की टीम ने 3-2 से मैच अपने नाम किया। मैन ऑफ द मैच बंधन उरांव हुए। सेमीफाइनल और फाइनल रविवार को खेला जाएगा।