
पेयजल की राशनिंग से लोग त्रस्त
| | 2016-01-04T09:40:16+05:30
रांची, राजधानी में जल संकट के गहराने से लोग बेहाल हैं। इस वर्ष कम बारिश होने के कारण हटिया डैम का...
रांची, राजधानी में जल संकट के गहराने से लोग बेहाल हैं। इस वर्ष कम बारिश होने के कारण हटिया डैम का जलस्तर लगातार नीचे जा रहा है। ऐसे में हटिया डैम से जलापूर्ति वाले क्षेत्रों की बड़ी आबादी पेयजल की राशनिंग शिड्यूल से त्रस्त हैं। बावजूद इसके हीनू पुल के समीप मेन रोड में वाटर पाइप फटा होने के कारण पानी नियमित रूप से बेकार बह रहा है। इधर पेयजल के अभाव में लोग बूंद-बूंद जल का संरक्षण करने लगे हैं तथा पेयजल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैला रहे हैं।