
पीजी विभागों में दो सत्रों में होगी पढ़ाई
रांची, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रांची विवि के कुलपति से मिलकर छात्रहित में पीजी विभागों और...
रांची, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रांची विवि के कुलपति से मिलकर छात्रहित में पीजी विभागों और रांची कालेज की समस्याओं को शीघ्र दूर करने की मांग की और उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा गया। परिषद प्रतिनिधियों की मांग पर कुलपति ने भरोसा दिया कि विवि के पीजी विभागों में इसी साल से दो सत्रों में पढ़ाई शुरू होगी। कालेजों में स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति शीघ्र की जाएगी। इसके लिए सरकार को भी प्रस्ताव भेजा गया है। रांची कालेज के भूगर्भशास्त्र, गणित व विज्ञान विभागों में उचित संख्या में शिक्षकों शिक्षकों की नियुक्ति का भरोसा कुलपति ने दिया। उन्होंने कहा कि रांची कालेज सभागार निर्माण के लिए राशि मिल चुकी है। शीघ्र कार्य शुरू होगा। विद्यार्थियों के लिए पीजी विभाग के बगल में अस्पताल की व्यवस्था, कालेजों में पुलिस पिकेट की व्यवस्था करने का भी आश्वासन कुलपति ने दिया है। अभाविप प्रतिनिधि मंडल में महानगर मंत्री शशांक राज, आशुतोष, अटल, रोहित, नितीश, अवधेश, संजय, गोपाल, अमिताभ, शिशिर सहित कई सदस्य शामिल थे।