
पीएम मोदी ने नेहरू का रिकॉर्ड तोड़ा
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 69वें स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर दूसरी बार लाल किले की...
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 69वें स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर दूसरी बार लाल किले की प्राचीर से देश से रू-ब-रू हुए। तिरंगा फहराने के बाद उन्होंने देशवासियों को आजादी की 69वीं सालगिरह की बधाई दी। इस दौरान पीएम मोदी ने 86 मिनट 10 सेकंड तक भाषण दिया। ऐसा कर उन्होंने भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का रिकॉर्ड तोड़ दिया। देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू ने 1947 में 72 मिनट का रिकॉर्ड भाषण दिया था। पीएम मोदी ने यह भाषण बिना पढ़े दिया। हालांकि, उन्होंने इसके लिये नोट्स तैयार किये थे। पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कई बड़े ऐलान भी किये। उन्होंने इस बार 'स्टार्ट अप इंडिया-स्टैंड अप इंडिया' का नया नारा दिया जबकि पिछली बार उन्होंने 'मेक इन इंडिया' का नारा दिया था।