
पाक अभिनेताओं पर आफत
उरी में हुए आतंकी हमले का असर बालीबुड पर भी देखने को मिल रहा है। उरी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के...
उरी में हुए आतंकी हमले का असर बालीबुड पर भी देखने को मिल रहा है। उरी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ रही तल्खी बीच राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान की अपकमिंग मूवी 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज नहीं होने देने की धमकी दी है। एमएनएस नेता शालिनी ठाकरे ने कहा है कि वो पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'रईस' हिन्दुस्तान में रिलीज होने नहीं देंगी। साथ ही पाक आर्टिस्ट के साथ कोई भी फिल्म देश में नहीं बनाने देंगे। शाहरूख खान की फिल्म 'रईस' में पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान ने अभिनय किया है है। शालिनी के अलावा एमएनएस नेता अमेय खापेकर ने भी धमकी दी है कि सभी पाकिस्तानी एक्टर और कलाकार 48 घंटे में भारत छोड़ दें.इस समय कई पाकिस्तानी अभिनेता भारतीय फिल्मों में काम कर रहे है।