
पहाड़ में विस्फोट के बाद निकलने लगी पानी की धार
मेदिनीनगर, पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसडीह पंचायत के पिड़हे गांव स्थित खरगनजुवा...
मेदिनीनगर, पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसडीह पंचायत के पिड़हे गांव स्थित खरगनजुवा पहाड़ में कल शाम तेज धमाके के बाद एक स्थान से पानी की धार निकलने लगी। विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि ग्रामीण डर से घर छोड़कर सड़क पर निकल आए। ग्रामीणों की मानें तो उन्हें लगा कि भूकंप आने से ऐसी आवाज हुई है। विस्फोट की आवाज लगातार आधे घंटे तक लोगों ने सुनी। इस घटना में पहाड़ का काफी बड़ा हिस्सा टूटकर जमीन पर बिखर गया। आज सुबह से घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ देखी जा रही है। कुछ लोग इसे आस्था से जोड़कर देख रहे हैं। लोग पहाड़ का पानी पीने लगे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पहाड़ से निकल रहा प चैनपुर के थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय ने बताया कि पहाड़ पर नैचुरल ब्लास्ट हुआ है। घटना कल देर शाम की है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और ग्रामीणों को पानी पीने से मना कर रहे हैं। लोगों को बताया जा रहा है कि पहाड़ का गंदा पानी पीने से उन्हें संक्रामक बीमारी हो सकती है। बावजूद इसके ग्रामीण पानी को बर्तन सहित अन्य सामानों में भरकर अपने घर ले जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार विस्फोट होने के बाद तेज आवाज के साथ पहाड़ से पत्थर टूट-टूटकर नीचे गिरने लगे। साथ ही पानी के तेज बहाव से कई पेड़-पौधे उखड़ गए। इस घटना के बाद से गांव और आसपास के लोग डरे हुए हैं। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। विस्फोट से 150 फीट पहाड़ फट गया है और दो इंच मोटी पानी की धार निकल रही है। दोपहर तक पानी की धार तेज थी। उसके बाद धार कम हो गयी। ग्रामीणों का कहना है कि पहाड़ की तलहटी से दो किलोमीटर दूर डैम है। घटनास्थल पर डीएसपी हीरालाल रवि, चैनपुर के इंस्पेक्टर टी. सोरेन, चैनपुर थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय और रामगढ़ के थाना प्रभारी राकेश कुमार रवि छानबीन कर रहे हैं।