
पदक विजेता हाकी खिलाड़ी हुए सम्मानित
रांची, झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित हॉकी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाले सिमडेगा...
रांची, झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित हॉकी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाले सिमडेगा जिले के खिलाड़ियों को एक भव्य समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों को नगद व मोमेंटो देकर विधायक विमला प्रधान, उपायुक्त विजय कुमार सिंह, एसएसपी राजीव रंजन व पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने सम्मानित किया। मौके पर विधायक विमला प्रधान ने विधायक मद से हॉकी कार्यालय का उद्धाटन भी किया। उन्होंने कहा कि यहां के खिलाड़ियों ने राज्य का नाम हर जगह ऊंचा किया। कम संसाधन होने के बाद भी कई खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाई। विमला ने कहा कि अब किसी प्रकार की कोई परेशानी यहां के खिलाड़ियों को हॉकी खेलने को लेकर नहीं होगी। उन्होंने कहा कि छात्रावास की समस्या को लेकर विधानसभा में बात उठाई। छात्रावास बनने का काम शुरू हो गया। साथ ही कहा कि यहां हॉकी को उस मुकाम तक पहुंचाना है जिसकी कल्पना हम और आप करते हैं। आने वाले दिनों में सिमडेगा को पर्यटन के रूप में भी विकसीत किया जाएगा। इस मौके पर हाकी सिमडेगा के महासचिव मनोज कोनबेगी, अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी मशिहदास बा, बिशप याकुब सोरेन सहित गणमान्य व्यक्ति एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।