
पत्नी-बेटी के बाद पूर्व डीजी बंसल और बेटे ने की खुदकुशी
| | 2016-09-27T13:35:22+05:30
नई दिल्ली (हि.स.)। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के पूर्व महानिदेशक बीके बंसल और उनके बेटे योगेश ने...
नई दिल्ली (हि.स.)। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के पूर्व महानिदेशक बीके बंसल और उनके बेटे योगेश ने मंगलवार की सुबह मधु विहार के नीलकंठ अपार्टमेंट में अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बता दें कि 19 जुलाई को उनकी पत्नी और बेटी ने भी खुदकुशी की थी।
घटना की जानकारी बंसल के घर काम करने वाली रचना ने दी। वह रोज की तरह आज भी दैनिक कार्यों के लिए फ्लैट पर पहुंची थी। घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शवों को नजदीकी एलबीएस अस्पताल में भेज दिया है।
सीबीआई ने बंसल को दिल्ली के एक होटल से गिरफ्तार किया था। उन पर एक दवा कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए 9 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप था। बंसल की गिरफ्तारी से उनकी पत्नी सत्यबाला और बेटी नेहा काफी दुखी थे। इसी के कारण उन्होंने मधु विहार के नीलकंठ अपार्टमेंट स्थित अपने फ्लैट में खुदकुशी की थी। इस मामले में उनके बेटे से भी पूछताछ की गई थी।
बीके बंसल को जानने वालों का कहना है कि उन्हें 9 लाख रुपये का रिश्वत लेने का आरोप था। इससे पूरा परिवार काफी मानसिक दबाव में था।