
पठानकोट, मजार-ए-शरीफ हमलों के पीछे आईएसआई : आरके सिंह
| | 2016-01-14T10:03:58+05:30
नयी दिल्ली, पूर्व गृह सचिव और भाजपा सांसद आरके सिंह ने कहा है कि भारत के पठानकोट वायुसेना बेस और...
नयी दिल्ली, पूर्व गृह सचिव और भाजपा सांसद आरके सिंह ने कहा है कि भारत के पठानकोट वायुसेना बेस और अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ में भारतीय दूतावास पर हुए हमले के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ था।
आरके सिंह ने कहा कि भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले के संबंध में अफगानिस्तान पुलिस का दावा केवल इस बहस का समर्थन करता है कि पठानकोट और मजार-ए-शरीफ हमलों के पीछे आईएसआई का हाथ था। उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान में गत तीन जनवरी को भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले के संबंध में अफगानिस्तान पुलिस ने खुलासा किया था कि मजार-ए-शरीफ में हुए हमले में पाकिस्तानी सेना का हाथ था। उसके जवानों ने ही वहां हमला किया था।