
पंचायत चुनावः पहले चरण के लिए नामांकन वापसी का काम पूरा
रांची, झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए आज अपराह्न तीन बजे नामांकन वापसी का...
रांची, झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए आज अपराह्न तीन बजे नामांकन वापसी का समय समाप्त हो गया। वहीं दूसरे चरण के लिए 5 नवंबर तक अभ्यर्थी नामांकन दाखिल कर सकेंगे, वहीं तीसरे चरण के नामांकन के लिए जिला निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत) द्वारा सूचना का प्रकाशन भी 5 नवंबर को ही किया जाएगा।
पहले चरण के लिए वार्ड समिति सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए प्रत्यक्ष चुनाव को लेकर जहां अभ्यर्थियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है, वहीं खूंटी समेत कई ग्रामीण क्षेत्रों में आम सहमति के आधार पर भी वार्ड समिति सदस्यों के निर्वाचन को लेकर ग्रामीणों में आम सहमति बनी है। राज्य के अन्य क्षेत्रों में भी आम सहमति बनने और आज नामांकन वापसी की अंतिम तिथि समाप्त होने के पहले कई उम्मीदवारों द्वारा नामांकन प्रपत्र वापस ले लिया गया, जिसके कारण दर्जनों पदों के लिए मतदान नहीं होगा और चुनाव आयोग द्वारा निर्विरोध निर्वाचन की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी। विभिन्न सुदूरवर्ती क्षेत्रों से देर शाम तक नामांकन वापसी को लेकर अंतिम सूचना नहीं मिल पायी थी।
उधर, तीसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर 5 नवंबर को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) द्वारा निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन किया जाएगा और 6 नवंबर से अभ्यर्थी नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। इस चरण के लिए 12 नवंबर तक नामांकन प्रपत्र दाखिल किये जा सकेंगे, 14 व 16 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 18 व 19 नवंबर तक अभ्यर्थी नामांकन वापस ले सकेंगे और 20 नवंबर को अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया जाएगा।