
नोटों के बंद हो जाने से किसान परेशान
मुरैना (हि.स.)। सरकार द्वारा 500 व 1000 रूपये के नोट का प्रचलन बंद करने की घोषणा के बाद एक दिन के...
मुरैना (हि.स.)। सरकार द्वारा 500 व 1000 रूपये के नोट का प्रचलन बंद करने की घोषणा के बाद एक दिन के लिए बंद हुई बैंकों के गुरुवार को खुलने से पूर्व ही बैंकों के बाहर उपभोक्ता बड़े नोटों के जमा करने तथा बदलने के लिए भारी संख्या में पहुंच गए। जिससे बैंकों के रोजमर्रा का कार्य बंद हो गया। बैंकों के बाहर व अंदर उपभोक्ताओं की भीड़ से उपद्रव उत्पन्न न हो जाये इस कारण पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी है। हालांकि बड़े नोटों के प्रचलन बंद होने से आम आदमी के साथ-साथ किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खेती में इस समय खाद व बीज की आवश्यकता अत्यधिक है, लेकिन बड़े नोटों के कारण इसकी खरीददारी नहीं हो पा रही है। किसान के पास छोटे नोट उक्त मात्रा में नहीं हैं, इससे खाद-बीज की दुकानों पर किसानों का हल्का विवाद भी हो रहा है। चम्बल संभाग के मुख्यालय मुरैना शहर में लगभग दो दर्जन राष्ट्रीय, सहकारी तथा नागरिक बैंक हैं। इनमें से अधिकांश बैंकें मुख्य मार्ग एमएस रोड़ पर स्थित हैं। आज सुबह बैंक खुलने से पूर्व ही लोग सुबह 9 बजे से बैंकों के बाहर लाइन लगाकर खड़े हो गये। बाजार में बंद हुये बड़े नेाटों से उत्पन्न दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये बड़े नोटों को बदलने के प्रयास में जुट गये हैं। आम लोगों को दैनिक आवश्यकताओं के तहत खाने-पीने, चिकित्सा, शिक्षा व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिये छोटे नोटों की आवश्यकता है। बैंकेें भी 10 रूपये से लेकर 100 रूपये तक तथा 2000 रूपये के एक या दो नोट उपभोक्ताओं को प्रदान कर रही है। नोट बदलने का प्रयास कर रहे लोग काला धन जमा करने के विषय में सरकार के इस काम का समर्थन कर रहे है। नोटों के इस अदला-बदली से आमजन को परेशानी हो रही है। वहीं बैंकों में सरकार की घोषणा व एक दिवसीय बैंकों के अवकाश के बाद आज बैंकों के खुलते ही उपभोक्ताओं की भारी भीड़ की संभावनाओं के चलते सुचारू व्यवस्थायें कीं हैं। जिस बैंक पर पांच रूपये से लेकर 100 रूपये तथा 2000 रूपये के नोट हैं वह उसी तरह अपनी व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करते हुये उपभोक्ताओं को नोट बदलकर दे रही है। इस प्रयास में उपभोक्ता 10000 रूपये तक जमा कर सकता है तथा 4000 रूपये तक बदल सकता है। सुबह पर ही बैंकों पर उपभोक्ताओं की जमा भीड़ को देखते हुए पुलिस ने जिले भर में बैंकों के आस-पास व अंदर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। हालांकि मुरैना शहर की अधिकांश बैंकें पुलिस अधीक्षक निवास के सामने स्थित होने के कारण एमएस रोड पर रूक-रूककर आवागमन अवरुद्ध हो रहा है। पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारी बैंकों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए हैं। इसमें पुलिस थानों के स्थानीय बल के साथ अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया कि उपभोक्ताओं व बैंकों की सुरक्षा हेतु सम्पूर्ण व्यवस्था की है, अतिरिक्त बल भी पुलिस थानों से दिया गया है।