
निर्मला कालेज में युवा महोत्सव
रांची,: रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ निर्मला कालेज में आज दो दिवसीय युवा महोत्सव का...
रांची,: रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ निर्मला कालेज में आज दो दिवसीय युवा महोत्सव का उद्धाटन किया गया। युवा महोत्सव में शामिल छात्राओं की ओर से शास्त्रीय नृत्य, पेंटिंग, कोलाज, पोस्टर मेकिंग, वाद-विवाद प्रतियोगिता, लाइट वोकल, स्कीट प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं को कल पुरस्कृत किया जाएगा। कालेज की प्राचार्या डा.सिस्टर ज्योति ने युवा महोत्सव का उद्धाटन करने के बाद छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे देश के भविष्य हैं। आपके विकास से ही राज्य और राष्ट्र का विकास होगा। स्वामी विवेकानंद की चर्चा करते हुए उन्होंने छात्राओं से कहा कि लक्ष्य प्राप्ति होने तक जागते रहें और रूके नहीं। प्राचार्या ने कहा कि कला-संस्कृति वैश्विक भाषा है, जो विश्व को एक किए हुए हैं।