
नामकुम में मेडिकल काउंसिलिंग स्थगित
नामकुम, नामकुम में गुरुवार को झारखंड कंबाइंड मेडिकल की काउंसिलिंग अभिभावकों और छात्रों के हंगामें...
नामकुम, नामकुम में गुरुवार को झारखंड कंबाइंड मेडिकल की काउंसिलिंग अभिभावकों और छात्रों के हंगामें के कारण स्थगित कर दी गयी। काउंसिंलिंग तय समय सुबह नौ बजे से शुरू हुई उसके बाद अभिभावकों और छात्रों ने सीटें कम किए जाने का विरोध करना शुरू कर दिया और काउंसिंलिंग रद्द करने की मांग की। हंगामे धीरे-धीरे इतना उग्र रूप लेने लगा कि अभिभावक व छात्र मुख्य द्वार पर नारेबाजी करने लगे। मामला तूल पकड़ता देख परीक्षा नियंत्रक राजीव एक्का ने पुलिस बुला ली। पुलिस ने मौके पर आंदोलित छात्रों और अभिभावकों पर लाठीचार्ज कर दिया जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। काउंसिंलिंग के लिए जमा भीड़ परिसर से थोड़ी ही देर में खाली हो गयी। परीक्षानियंत्रक ने मेडिकल कांउंसिलिंग को अगले आदेश तक स्थगित करने की घोषणा कर दी। पुलिस के लाठीचार्ज में कई लोग घायल हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर एनएसयूआई के रंजीत सिंह मौके पर पहुंचे व सरकार द्वारा दुबारा मेडिकल की काउंसिंलिंग कराने की निंदा करते हुए साढ़े तीन सौ सीटों पर की गई पूर्व की काउंसिलिंग को मान्य घोषित करने की मांग की। साथ ही एनएसयूआई द्वारा छात्रों व अभिभावकों के समर्थन में शाुवार को विधानसभा के समीप धरना प्रदर्शन करने की भी बात की गयी। इधर सीपीआईएम के सदस्य सचिव प्रफुल्ल लिंडा ने छात्रों व अभिभावकों पर लाठीचार्ज की निंदा कर पुराने काउंसिंलिंग को लागू करने की मांग की।