
नगर विकास मंत्री ने किया पुल का उद्घाटन
[caption id='attachment_298092' align='aligncenter' width='711'] कडरू पुल का उद्घाटन करते नगर विकास...
[caption id="attachment_298092" align="aligncenter" width="711"] कडरू पुल का उद्घाटन करते नगर विकास मंत्री सीपी सिंह एवं अन्य।[/caption]
रांची, राज्य के नगर विकास मंत्री सी.पी. सिंह ने आज राजधानी रांची के कडरु डायर्वसन में बने नए पुल का उद्घाटन किया। इस मौके पर सांसद रामटहल चौधरी, महापौर आशा लकड़ा, उप महपौर संजीव विजयवर्गीय और वार्ड पार्षद अशोक बड़ाईक समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
इस मौके पर नगर विकास मंत्री ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राजधानी रांची के लिए यह पुल काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पहले इस स्थान के निकट एक संकरा पुल रहने के कारण लोगों को रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब पुल पर दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही होगी और जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
गौरतलब है कि इस पुल निर्माण में कई वर्ष लग गये और इसकी लागत करीब दो करोड़ रुपये बतायी गयी है। पुल के चालू हो जाने से स्थानीय लोगों में भी खुशी का माहौल है।