
नक्सली अभियान की सफलता पर जवान सम्मानित
| | 2015-08-30T13:15:05+05:30
रांची, खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र के मदहातू पंचायत अंतर्गत बानापीड़ी गांव के निकट कल...
रांची, खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र के मदहातू पंचायत अंतर्गत बानापीड़ी गांव के निकट कल पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में दो उग्रवादियों को मार गिराने में शामिल पुलिस अधिकारियों और जवानों को आज पुलिस महानिदेशक डी.के. पांडेय ने रांची में सम्मानित किया। पुलिस महानिदेशक ने अभियान में शामिल जवानों को डेढ़ लाख रूपये नकद देकर सम्मानित किया।
गौरतलब है कि कल मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से पुलिस ने एक एके-47 और दो रायफल समेत दर्जनों कारतूस, 7 मोबाइल, 2 पिट्ठू बैग, 34 हजार नकद और अन्य सामान बरामद किये थे। इस मुठभेड़ में मारे गये दो नक्सलियों की पहचान पीएलएफआई सरगना दिनेश गोप के करीबी कुख्यात नक्सली सनिका पूर्ति एवं आशीसन सोय के रूप की गयी थी।
वहीं सनिका पूर्ति 25 मार्च 2014 को कोटना जंगल में मुरहू थाना प्रभारी की गाड़ी को लैंडमाइंस विस्फोट कर उड़ाने का मुख्य आरोपी भी था।