
धौनी से रिश्ते पर बोली उनकी 'एक्स गर्लफ्रेंड'
| | 2016-09-29T16:15:12+05:30
नयी दिल्ली (एजेंसियां) :- हाल ही में रिलीज हुई फिल्म अकीरा में नजर आयी साउथ की अभिनेत्री लक्ष्मी...
नयी दिल्ली (एजेंसियां) :- हाल ही में रिलीज हुई फिल्म अकीरा में नजर आयी साउथ की अभिनेत्री लक्ष्मी राय टीम इंडिया के वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की बायोपिक के कारण एक बार फिर चर्चा में आ गयी हैं। धोनी के साथ उनकी रिलेशनशिप की चर्चाएं जब इतने साल बाद इस बायोपिक की वजह से जोर पकड़ने लगीं तो वह हैरान रह गयी।
हालांकि, धौनी और वह बहुत पहले ही एक दूसरे से अलग हो गए हैं और उनका रिश्ता भी महज कुछ ही महीनों का था। लेकिन इस बायोपिक की वजह से लगता है जैसे लोग उनके रिश्ते के बारे में जानने के लिए बहुत उत्सुक हो गए हैं। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर किस वजह से दोनों एक-दूसरे का साथ छोड़ा।
लक्ष्मी ने कहा कि मुझे नहीं पता लोग क्यों मुझ से पूछ रहे हैं कि धौनी की बॉयोपिक में नजर आऊंगी या नहीं। मैं और धौनी दोनों ही अब काफी आगे बढ़ चुके हैं। उनकी शादी हो चुकी है, लेकिन कुछ लोग अब भी वहीं अटके हुए हैं और फिल्म के बाहर आते ही मुझे भी इसमें घसीट रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुझे अब धौनी से कोई लेना-देना नहीं है और वह अब अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं। उनकी एक बेटी है और अच्छी शादीशुदा लाइफ है। लोग क्यों मेरा नाम अब इस सब में घसीट रहे हैं।
धौनी और लक्ष्मी का नाम 2008 में जोड़ा गया था, जब वह उस आईपीएल टीम की ब्रैंड एंबैसडर थीं, जिसकी कप्तानी धौनी कर रहे थे। हालांकि, धौनी ने कभी लक्ष्मी के साथ रिलेशनशिप के बारे में टिप्पणी नहीं की।