
धौनी ने फुटबॉल का जौहर दिखाया
सिल्ली, टीम इंडिया के वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का जादू सिर्फ क्रिकेट में ही नहीं फुटबॉल में...
सिल्ली, टीम इंडिया के वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का जादू सिर्फ क्रिकेट में ही नहीं फुटबॉल में भी देखने को मिलता है। बुधवार को सिल्ली के दर्शकों को धौनी का फुटबॉल में जलवा देखने को मिला। सिल्ली स्टेडियम में एक फ्रेंडली मैच सिल्ली स्पोट्र्स अकादमी और कांके इलेवन के बीच खेला गया। 90 मिनट के इस मैच में पूरे मैदान में सिर्फ धौनी का ही जादू चला। पहले हाफ से ही सिल्ली की टीम अपने कप्तान सुदेश महतो के साथ हमलावर खेल खेला। राइट आउट से खेल रहे धौनी ने खेल के पांचवें ही मिनट में सुदेश महतो के पास पर एक जोरदार शॉट मारा। लेकिन गेंद बार को छूते हुए बाहर निकल गया। 16वें मिनट में धौनी ने तीन-चार खिलाड़ियों को डोज देते हुए शानदार गोल मारकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इस गोल के बाद मैदान के हर तरफ धौनी-धौनी की गूंज सुनाई देने लगी। जब-जब धौनी गेंद के पास गेंद आती दर्शक जोर-जोर से चिल्लाने लगते। इधर कांके के खिलाड़ियों ने भी कई हमले किए लेकिन सिल्ली के रक्षा पंक्ति को भेद नहीं सकी। पहले हाफ के खेल समाप्ति पर सिल्ली की टीम 1-0 से आगे रही। दूसरे हाफ में भी सिल्ली के खिलाड़ियों ने शानदार रणनीति बनाकर हमला करना शुरू किया। लेकिन कांके के खिलाड़ियों ने भी जवाबी हमला जारी रखा। 48वें मिनट में कांके के तेजतर्रार मिडफिल्डर विश्वकर्मा पहान ने गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया। दोनों टीमों के बराबरी पर रहने के बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर एक दूसरे के टीम पर हमले होते रहे। खेल के 81वें मिनट में सिल्ली के कप्तान सुदेश महतो ने गोल कर टीम का स्कोर 2-1 कर दिया जो अंत तक बना रहा।