
धौनी का तूफानी शतक, झारखंड जीता
कोलकाता (वार्ता): कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी ने 129 रन की तूफानी पारी खेलते हुये अकेले अपने दम पर...
कोलकाता (वार्ता): कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी ने 129 रन की तूफानी पारी खेलते हुये अकेले अपने दम पर झारखंड को छत्तीसगढ़ के खिलाफ ग्रुप डी मैच में रविवार को ईडन गार्डन में 78 रन से जीत दिला दी। धौनी ने मात्र 107 गेंदों में 10 चौके और छह छक्के उड़ाते हुये 129 रन ठोके। धौनी की इस पारी की बदौलत झारखंड ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 243 रन का स्कोर बनाया जिसके जवाब में छत्तीसगढ़ की टीम 38.4 ओवर में 165 रन पर सिमट गयी। पूर्व भारतीय कप्तान धौनी को हाल में आईपीएल टीम पुणे की कप्तानी से भी हटाया गया था जिसके बाद वह इस टूर्नामेंट में झारखंड की कप्तानी संभालने उतरे। 35 वर्षीय धौनी ने पिछले मैच में 43 रन बनाये थे और इस बार उन्होंने तूफानी शतक ठोका। धौनी का लिस्ट ए में यह 17 वां शतक था। धौनी के दबदबे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक समय झारखंड के छह विकेट मात्र 57 रन पर गिर चुके थे लेकिन धौनी ने स्पिनर शाहबाज नदीम (53) के साथ सातवें विकेट के लिये 151 रन की जबरदस्त साझेदारी की। धौनी ने 10 शानदार चौके और छह छक्के लगाये। उन्होंने 76 रन तो बाउंड्री से ही बना दिये। झारखंड के स्कोर में आधे से अधिक का योगदान धौनी का रहा। छत्तीसगढ़ की टीम 38.4 ओवर में 165 रन पर सिमट गयी। कप्तान मोहम्मद कैफ ने 23 और कांत सिंह ने 24 रन बनाये। वरुण आरोन ने 26 रन पर तीन विकेट और नदीम ने 36 रन पर तीन विकेट लिये। झारखंड को दो मैचों में पहली जीत मिल गयी।
तमिलनाडु ने यूपी को दी शिकस्त
कटक (वार्ता) : गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद दिनेश कार्तिक (नाबाद 56) और कप्तान विजय शंकर (नाबद 58) के बेहतरीन अर्धशतकों से तमिलनाडु ने उत्तर प्रदेश को विजय हजारे ट्राफी ग्रुप बी मुकाबले में रविवार को एकतरफा अंदाज में 133 गेंद शेष रहते सात विकेट से पीट दिया। उत्तर प्रदेश की टीम 36 ओवर में 159 रन पर सिमट गयी जबकि तमिलनाडु ने 27.5 ओवर में तीन विकेट पर 160 रन बनाकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली।
गिल का शतक, हारा पंजाब
नयी दिल्ली (वार्ता) : शुभम गिल (121) ने शानदार शतक बनाया जबकि स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह खाता खोले बिना लुढ़क गये और पंजाब को असम के हाथों विजय हजारे ट्राफी ग्रुप ए मुकाबले में रविवार को तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पंजाब ने यहां फिरोज शाह कोटला मैदान में 49.4 ओवर में 243 रन बनाये। असम ने 48.4 ओवर में सात विकेट पर 247 रन बनाकर मैच जीत लिया।
दिल्ली को ढेर कर हिमाचल जीता
भुवनेश्वर (वार्ता): ओपनर प्रशांत चोपड़ा की 159 रन की तूफानी पारी और धीरज कुमार (24 रन पर पांच विकेट) के पंजे के दम पर हिमाचल प्रदेश ने दिल्ली को विजय हजारे ट्राफी ग्रुप बी के मुकाबले में रविवार को 185 रन के बड़े अंतर से रौंद दिया। हिमाचल ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 339 रन का विशाल स्कोर बनाया जिसके दबाव में दिल्ली की टीम 37 ओवर में 154 रन पर ढेर हो गयी। दिल्ली को दो दिन में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
रेलवे ने हरियाणा को लुढ़काया
नयी दिल्ली (वार्ता): अरिंदम घोष (76) और प्रथम सिंह (51) के अर्धशतकों से रेलवे ने हरियाणा को रविवार को 71 रन से लुढ़काते हुये विजय हजारे ट्राफी ग्रुप ए में अपनी पहली जीत दर्ज की। रेलवे ने पालम मैदान में 50 ओवर में सात विकेट पर 252 रन बनाने के बाद हरियाणा को 38 ओवर में 181 रन पर लुढ़का दिया। रेलवे की यह दो मैचों में पहली जीत और हरियाणा की दो मैचों में यह पहली हार है। हरियाणा की तरफ से राहुल डागर ने सर्वाधिक 57 रन बनाये। रेलवे के लिये हितेश कदम ने 38 रन पर चार विकेट झटके।
मुंबई ने राजस्थान को हराया
चेन्नई (वार्ता) : मुंबई ने राजस्थान को खराब मौसम से प्रभावित ग्रुप सी मुकाबले में रविवार को पांच विकेट से हराकर विजय हजारे ट्राफी में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। मैच को 38-38 ओवर का कर दिया गया था। राजस्थान ने महिपाल लोमरोर के 49 रन से 38 ओवर में नौ विकेट पर 181 रन बनाये। शार्दुल ठाकुर ने 47 रन पर तीन विकेट झटके। अखिल हेरवदकर (50), श्रेयस अय्यर (41) और कप्तान आदित्य तारे (नाबाद 36) की उपयोगी पारियों से मुंबई ने 29.1 ओवर में पांच विकेट पर 184 रन बनाकर मैच जीत लिया। मुंबई की यह लगातार दूसरी जीत रही जबकि राजस्थान को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।