
धूमधाम के साथ निकली दादी की शोभायात्रा
[caption id='attachment_291217' align='aligncenter' width='601'] राणी सती मंदिर से निकाली गयी कलश...
[caption id="attachment_291217" align="aligncenter" width="601"] राणी सती मंदिर से निकाली गयी कलश यात्रा। [/caption]
रांची, श्री राणी सती मंदिर कमेटी रांची के तत्वावधान में चार दिवसीय मंगसीर बदी नवमी महोत्सव के दूसरे दिन आज भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। बुधवार को सुबह 10 बजे से श्री राणी सती मंदिर परिसर से भव्य शोभायात्रा निकली। इसमें श्री राणी सती मंदिर स्कूल के 251 बच्चें दादी की पताकाये तथा 201 युवक कांवर व 51 महिलाएं कलश लिये चल रही थी। शोभायात्रा में दो सजीव झांकी के साथ भजन मंडली, पंच प्यारे, 51 नवयुवतियां त्रिशुल धारण कर चल रही थीं। रथ में श्री दादी जी को विराजमान किया गया था। शोभायात्रा मंदिर से परिसर से निकल कर रातू रोड, हरमू रोड, गाड़ी खाना चौक, कार्ट सराय रोड, शहीद चौक, पुस्तक पथ, गांधी चौक, महावीर चौक, किशोरी यादव चौक, रातू रोड होते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंची। श्री राणी सती दादी को सज-धजे वाहन पर बैठा कर नगर भ्रमण कराया गया। इस दौरान लोगों ने माता श्री राणी सती के भव्य श्रृंगार के दर्शन किये और आशीर्वाद लिया। मौके पर कमेटी के अध्यक्ष सतीश तुलस्यान, ज्ञान प्रकाश जालान, गजानंद अग्रवाल, प्रदीप नारसरिया, संजय हरलालका, अर्जुन जालान, विमल झुनझुनवाला, चंद्रकांत झुनझुवाला, रतन लाल जालान, राहुल अग्रवाल, हरिकृष्ण बजाज, रतन जालान, दिनेश टेकरीवाल, राजेश सुल्तानिया, राजेश शर्मा, सुमित शर्मा, अमर पोद्दार, चंद्रकांत झुनझुनवाला, श्याम अग्रवाल आदि शामिल थे।