रांची, राज्य के जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने धुर्वा डैम के निकट सिंचाई क्षेत्र और आवासीय कॉलोनियों में जमीन के अवैध कब्जा को अतिक्रमण से मुक्त कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने इस संबंध में विभागीय सचिव को तत्काल आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।
चंद्रप्रकाश चौधरी ने अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए विभाग के पदाधिकारियों द्वारा कदम नहीं उठाने को लापरवाही करार दिया है। विभागीय मंत्री को यह शिकायत मिली है कि सिंचाई शिविर (कॉलोनी) परिसर में न सिर्फ लोगों ने कब्जा कर मकान बना लिया बल्कि कई लोगों ने दुकान भी खोल ली है।
परिसर में किराना दुकान, दवा दुकान, राशन दुकान, आटा चक्की, चाय दुकान, स्टेशनरी दुकान, कपड़ा दुकान, इलेक्ट्रीक दुकान, होटल, जूता चप्पल दुकान, सिंलाई सेंटर, हार्डवेयर दुकान, सैलून व मोबाइल दुकान खोल दी गयी है। बताया गया कि जिन लोगों ने दुकान खोली है उनमें निर्भय कुमार, अरविंद प्रसाद, मदन सिंह, घनश्याम लोहरा, गोपाल लोहरा, मनोज कुमार, हरिद्वार शर्मा, मुन्ना बड़ाईक, गणेश बड़ाईक, रणविजय कुमार, चंद्रिका यादव, राधेश्याम, बसंत चौहान, अमर कुमार, अनिल बैठा, अजित शर्मा, रामदेव महतो, लक्ष्मण महतो, किरण देवी, एनपी मंडल, विजय शंकर सिन्हा, अशोक चौधरी, राम चन्द्र तिर्की, संजीत कुमार, संतोष कुमार, प्रयाग ठाकुर, छठ्ठू ठाकुर, नागेश्वर ठाकुर, राधे कृष्ण, दिलीप कुमार झा, अकाश दीप, राजेन्द्र चौधरी, डा. चन्देश्वर सिंह, संतोष कुमार पाण्डेय, शिववदन राम, अमर दीप पासवान, दीपक कुमार कच्छप एवं मनोज कुमार मण्डल के नाम शामिल हैं। साथ ही परिसर में बने सरकारी अवासों पर अवैध रुप से प्रमोद कुमार सिंह, रानी सिंह, संतोष, रामजी प्रसाद, सिवाश्रय भगत, सत्येन्द्र सिंह, शशिभूषण सिंह, मन्टू कुमार शर्मा, अरविन्द शर्मा, संजय शर्मा, अनूप शर्मा, राम प्रवेश पंडित, भगवान यादव, सतीस कुमार, मुकेश सिंह, विरेन्द्र कुमार सिन्हा, योगेन्द्र पोद्दार, मनीष कुमार, रमानन्द प्रसाद, मुन्ना सिंह, मोहन साव, राम अवध शर्मा, संतोष कुमार, अमावश सिंह एवं विजन साव कब्जा जमाये हुए है। इसके अलावा कई लोगों द्वारा धड़ल्ले से जल संसाधन विभाग की इस जमीन पर अवैध रुप से निर्माण कार्य कराया जा रहा है।