
धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा कड़ी की जाय ः बाबूलाल
रांची, झाविमो सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सरकार से धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा...
रांची, झाविमो सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सरकार से धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है। मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों से एक ही जैसे मामलों की प्रतिक्रिया में नारेबाजी, बंद और आगजनी की घटनाओं से शरारती तत्व सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास लगातार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एहतियाती कदम के तौर पर संवेदनशील जगहों के साथ धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी और वीडियोग्राफी की व्यवस्था होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में कर्इ्र पर्व-त्यौहार सामने हैं, ऐसे में शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिये एहतियाती कदम प्रशासन ने नहीं उठाये तो ऐसे तत्व अपने प्रयास से बाज नहीं आयेंगे।