
धनबाद में बनेगा अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
धनबाद (हि. स.) जिले में अंतराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण जल्द ही प्रारंभ होगा। साथ...
धनबाद (हि. स.) जिले में अंतराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण जल्द ही प्रारंभ होगा। साथ ही यहां एक एयरपोर्ट भी बनाया जाएगा । डीसी अंजनीएलू दोड्डे ने धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के सालाना पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान उक्त बातें कहीं। इससे पूर्व डीसीए ने मोहित कुमार नामक अंडर 14 के खिलाड़ी को गोद लेने का ऐलान किया। उसके खेल और प्रशिक्षण में जो खर्च आएगा उसे डीसीए वहन करेगा। कार्यक्रम में डीसीए की ओर से कई खिलाड़ियों और कोच को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीसी ने कहा कि धनबाद जनसंख्या और इंफ्रास्ट्रक्चर के अलावा हर मामले में रांची से बड़ा है । इसके अलावा जीटी रोड होने के कारण देश के प्रत्येक छोड़ से इसकी कनेक्टिविटी है। ऐसे में यहां एक बढ़िया और अंतराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम तथा बढ़िया एयरपोर्ट सुविधा मुहैया कराना यहां के लोगों के लिए उनकी प्राथमिकता है।