
दो साल मुश्किल भरे रहे : कैटरिना
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ का कहना है कि उनकी जिंदगी के बीते दो साल काफी मुश्किल भरे रहे।...
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ का कहना है कि उनकी जिंदगी के बीते दो साल काफी मुश्किल भरे रहे। कैटरीना काफी लंबे समय तक रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में रहीं, लेकिन इस साल की शुरुआत में उनका ब्रेकअप हो गया। कैटरीना की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं कर पाईं, लेकिन उनका कहना है कि उनकी जिंदगी के बीते दो साल मुश्किल भरे रहें, हालांकि पेशेवर कारणों से नहीं। कैटरीना ने कहा कि मेरे लिए मुश्किल समय था, लेकिन मेरी फिल्में इसका कारण नहीं हैं। यह दूसरे कारणों से मेरे लिए मुश्किल रहा। जैसा कि जिंदगी करती है, यह आपको उस समय में ले जाकर खड़ी कर देती है और आप बस देखते रहते हैं ये कहां ले जाती है।लेकिन अब वह मुश्किलों के धेरे से बाहर निकल रही है।
कैटरीना को नौ सितम्बर को रीलिज हुई फिल्म 'बार बार देखो' से बड़ी उम्मीदें हैं। यह फिल्म आज की महत्वाकांक्षी युवा पीढ़ी की कहानी है। जिसके अपने सपने हैं। अपना करियर है। फिल्म में आधुनिक जीवन का चकाचौंध भी है और जीवन में आगे निकलने का संघर्ष भी। इन सब के बीच प्यार भी है और गलतफहमियों के कारण टूटता संबंध भी है। कैटरीना अपनी भूमिका में प्रभाव छोड़ती नजर आती है।