
दोस्त का दुःख बांटने रांची पहुंचे नीतीश
रांची,ः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पुराने दोस्त टाटा आईएजी जनरल इंश्योरेंस (मुम्बई) के...
रांची,ः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पुराने दोस्त टाटा आईएजी जनरल इंश्योरेंस (मुम्बई) के प्रबंध निदेशक कौशल किशोर मिश्र के दुःख की घड़ी में दोस्ती निभाने आज पटना से विमान द्वारा अपराह् ढ़ाई बजे रांची पहुंचे। हवाई अड्डे से नीतीश कुमार सीधे अपने मित्र कौशल किशोर मिश्र के चर्च रोड, काली मंदिर के निकट आवास पर पहुंचे। जहां श्री मिश्र के छोटे भाई केसरी किशोर मिश्र के श्राध्द में उन्हें शामिल होना था। श्री मिश्र के आवास पहुंचते ही नीतीश कुमार ने कौशल किशोर मिश्र को गले लगाकर अपना दुःख व्यक्त किया। नीतीश कुमार श्राध्द में शामिल हुए। लगभग एक घंटे तक वह श्राध्द कार्यक्रम में रहे। वहां से अपराह् चार बजे हवाई अड्डा के लिए निकले और उनका विमान पटना के लिए रवाना हो गया। मिली जानकारी के अनुसार केसरी किशोर मिश्र का निधन ऐन दिवाली के दिन हो गया था। दिवंगत मिश्र कस्टम के वरीय अधिकारी थे। नीतीश कुमार और कौशल किशोर मिश्र बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (एनआईटी), पटना में साथ पढ़ते थे, तब से उनकी दोस्ती है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार स्व. केसरी किशोर मिश्र के निधन का समाचार सुनने के बाद पटना से उसी वक्त रांची आने वाले थे। उनके आगमन को लेकर कौशल किशोर मिश्र के आवास पर स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा की पूरी व्यवस्था तक कर ली गयी थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से उस वक्त नीतीश कुमार रांची नहीं आ सके थे।