
देवघर-वासुकीनाथ के लिए मास्टर प्लान बनाने का निर्देश
| | 2015-09-23T10:29:43+05:30
रांची, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि देवघर एवं वासुकीनाथ धाम को इस प्रकार से विकसित किया जाएगा...
रांची, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि देवघर एवं वासुकीनाथ धाम को इस प्रकार से विकसित किया जाएगा कि सालों भर श्रध्दालु पर्यटक यहां आ सकें। इसके लिए मास्टर प्लान बना कर समयबध्द रूप से कार्यान्वयन किया जाना है। इन महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों के विकास में स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी के लिए सिविल डिफेंस की प्रणाली को भी कारगर बनाया जाएगा तथा देवघर में क्यू कॉम्प्लेक्स के पहले फेज का निर्माण अगले श्रावणी मेला 2016 से पहले हर हाल में पूरा किया जाएगा। वह आज प्रोजेक्ट भवन स्थित सभा कक्ष में देवघर-वासुकीनाथ श्राईन बोर्ड की प्रथम बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
श्राईन बोर्ड की इस प्रथम बैठक में विभिन्न सदस्यों के सुझाव प्राप्त किए गए एवं जन-मानस की अपेक्षाओं के संबंध में चर्चा हुई। पर्यटन विभाग एवं देवघर जिला प्रशासन के द्वारा देवघर वासुकीनाथ में संस्थागत सुधार एवं अधिसंरचना निर्माण के संबंध में प्रेजेंटेशन दिया गया।