
दुनिया को बताएंगे पठानकोट का सच : नवाज
| | 2016-01-11T09:40:51+05:30
इस्लामाबाद, पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर हुए आतंकी हमले पर अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी द्वारा...
इस्लामाबाद, पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर हुए आतंकी हमले पर अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी द्वारा पाकिस्तान से सवाल करने पर नवाज शरीफ की सरकार भी फौरन हरकत में आ गयी है। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पठानकोट में हुए आतंकवादी हमले पर अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी को जवाब देते हुए कहा कि भारत में हुए आतंकवादी हमले का सच हम जल्द से जल्द सबके सामने लायेंगे। हम इस मामले की जांच बहुत ही गंभीरता से कर रहे हैं। पाक सीमा से लगे भारतीय वायुसेना के बेस पर हुए आतंकवादी हमले ने दोनों देशों के विदेश सचिवों की प्रस्तावित बैठक को खटाई में डाल दिया है।