
दुनिया की सबसे अमीर टीम है रियाल मैड्रिड
| | 2015-07-17T10:37:06+05:30
मैड्रिड, प्रतिष्ठित पत्रिका फोर्ब्स द्वारा गुरुवार को जारी विश्व की 50 अमीर खेल टीमों की सूची में...
मैड्रिड, प्रतिष्ठित पत्रिका फोर्ब्स द्वारा गुरुवार को जारी विश्व की 50 अमीर खेल टीमों की सूची में स्पेन के फुटबाल व्लब रियाल मैड्रिड ने अपना शीर्ष स्थान बरकार रखा है। फोर्ब्स की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया कि 10 बार के यूरोपियन चैंपियन रियाल मैड्रिड की वैल्यू में पिछले वर्ष की कमाई में पांच प्रतिशत की गिरावट आयी है, लेकिन 3 26 अरब डालर की कमाई के साथ व्लब सूची में अभी भी शीर्ष पर बना हुआ है। नेशनल फुटबाल लीग (एनएफएल) की फें्रचाइजी टीम डलास काऊ ब्वायस पिछले साल के स्थान में तीन स्थानों के उछाल के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है। उसकी कुल कमाई 3 20 अरब डालर है।