
दिव्य ज्योति क्लब हुलहुंडू और सिल्ली स्पोट्र्स अकादमी जीते
रांची, छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित ए डिवीजन फुटबॉल टूर्नामेंट में दिव्य...
रांची, छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित ए डिवीजन फुटबॉल टूर्नामेंट में दिव्य ज्योति क्लब हुलहुंडू ने टोप्पो ब्रदर्स पर बड़ी जीत दर्ज की। सोमवार को रांची कॉलेज मैदान में खेले गए इस मैच के हीरो हुलहुंडू के बबलू कच्छप रहे। जिन्होंने इस सत्र का पहला हैटट्रिक अपने नाम दर्ज किया। बबलू ने हैटट्रिक सहित चार गोल टोप्पो ब्रदर्स पर ठोंक डाले। जिसके दम पर टीम ने यह मैच आसानी से 4-1 से अपने नाम किया। हुलहुंडू की टीम पहली बार ए डिवीजन लीग मैच में खेल रही है। शुरुआत से ही हुलहुंडू के युवा खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। खेल के सातवें ही मिनट में आजाद लकड़ा के पास पर बबलू कच्छप ने टीम के लिए पहला गोल दागा। इसके दूसरे ही मिनट में बबलू ने एक और शानदार गोलकर टीम की बढ़त 2-0 कर दी। दनादन हो रहे हमले से टोप्पो ब्रदर्स के खिलाड़ी भौचक हो गए। टोप्पो के रमेश उरांव के गोल करने के बेहतरीन प्रयास को गोलकीपर जीवन मुंडा ने बेकार कर दिया। पहले हाफ के खेल समाप्त पर हुलहुंडू की टीम 2-0 की बढ़त बनाई रखी। दूसरे हाफ के खेल में भी हुलहुंडू के खिलाड़ियों ने अपना हमला जारी रखा। 55वें मिनट में निर्मल लकड़ा ने कॉर्नर एरिया से सुंदर क्रास किया, जिसपर बबलू ने हेड से गोल कर अपना हैटट्रिक पूरा किया। तीन गोल खाने के बाद मैदान में ऐसा लग रहा था कि टोप्पो ब्रदर्स के खिलाड़ी हैं ही नहीं। 57वें मिनट में बबलू ने अपना और टीम के लिए चौथा गोल दागा। टोप्पो की ओर से एक मात्र गोल मंगल चंद तिर्की ने किया। दूसरी ओर सुपर डिवीजन फुटबॉल में सिल्ली स्पोट्र्स अकादमी ने जीएफसी गाड़ीहोटवार को कड़े संघर्ष के बाद 3-2 से हराया। पहले हाफ के छठे ही मिनट में गाड़ीहोटवार के मिठ्ठू लकड़ा ने गोल कर टीम का खाता खोला। एक गोल से पिछड़ने के बाद सिल्ली के खिलाड़ियों ने हमला करना शुरू किया। 18वें मिनट में काली के पास पर दीपक ने गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया। 35वें मिनट में करण ने गोल कर सिल्ली टीम को 2-1 से आगे कर दिया। दूसर हाफ में गाड़ीहोटवार के खिलाड़ियों ने भी जवाबी हमला किया। लेकिन 49वें मिनट में दीपक ने एक और गोल कर टीम की बढ़त 3-1 कर दी। 60वें मिनट में गाड़ीहोटवार के राजू कच्छप ने गोल कर मैच को रोमांचक बना दिया। लेकिन आखिरी समय में सिल्ली टीम के खिलाड़ियों ने ज्यादातर गेंद रख समय को बर्बाद किया और मैच अपने नाम 3-2 से कर लिया।