
दिव्या, गरिमा, मो. इजहार, अभिजीत व प्रियम्बदा को खिताब
रांची, रांची जिला कैरम संघ के तत्वावधान में हरमू सामुदायिक भवन में आयोजित दोदिवसीय अन्तर विद्यालय...
रांची, रांची जिला कैरम संघ के तत्वावधान में हरमू सामुदायिक भवन में आयोजित दोदिवसीय अन्तर विद्यालय कैरम प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में दिव्या, गरिमा, मो. इजहार, अभिजीत, प्रियम्बदा राय ने खिताब पर कब्जा किया। अंडर-14 बालक वर्ग में सुरेन्द्रनाथ स्कूल के अभिजीत, संत फ्रांसिस के साकेत कुमार व हिमांशु, अंडर-18 बालक वर्ग में फिरायालाल के मो. इजहार, सुरेन्द्रनाथ के एस. मुखर्जी व फिरायालाल के मोनू, अंडर-14 बालिका में सुरेन्द्रनाथ की गरिमा, फिरायालाल की आशा व कनकराज तथा अंडर-18 बालिका वर्ग में कैम्ब्रियन की दिव्या, सुरेन्द्रनाथ की श्रेया तथा कैम्ब्रियन की आस्था ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। यूथ बालिका में प्रिम्बदा राय, अंकिता सौम्या व स्वाति ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर संजीव रंजन, अभय कुमार, अशोक कुमार डे, विजय राज, के.आर. बनर्जी, धीरेन्द्र अग्रवाल, गणेश प्रसाद, डा. धनंजय, मनोज कुमार सिन्हा, धर्मेन्दर कुमार सहित खेलप्रेमी उपस्थित थे।