
दिल्ली में बड़ी स्क्रीनों पर देख सकेंगे कबड्डी विश्व कप
| | 2016-10-07T15:57:15+05:30
नई दिल्ली (हि.स.)। अहमदाबाद के कबड्डी विश्व कप को दिल्ली में कबड्डी प्रेमी बड़ी स्क्रीनों पर देख...
नई दिल्ली (हि.स.)। अहमदाबाद के कबड्डी विश्व कप को दिल्ली में कबड्डी प्रेमी बड़ी स्क्रीनों पर देख सकेंगे। विश्व कप के लिए दिल्ली के कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क के पास एक बड़ी होर्डिंग भी लगाई गई है। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने इसकी शुरुआत की है और इसका कार्यभार काइनेटिक मीडिया सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा गया है।
दिल्ली के लोगों में कबड्डी के प्रचार के लिए लोकप्रिय स्थल कनॉट प्लेस पार्क के भीतर बड़ी एलईडी टीवी स्क्रीन लगाई जाएगी, जिस पर कबड्डी विश्व कप के मैचों का प्रसारण होगा।
गौरतलब है कि कबड्डी विश्व कप-2016 में विश्व चैम्पियन भारत सहित कुल 12 टीमें हिस्सा लेगी। यह अब तक इतिहास में पहली बार हो रहा है जब ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाले सभी महाद्वीपों की कबड्डी टीम विश्व कप में मौजूद होगी। उद्घाटन समारोह के बाद शुक्रवार को पहले दो मैच खेले जाएंगे। पहले मैच में भारत का सामना दक्षिण कोरिया से होगा तो दूसरे मुकाबले में ईरान की टीम अमेरिका से भिड़ेगी।
कबड्डी विश्व कप के सभी मुकाबले अहमदाबाद में स्थित अत्याधुनिक स्टेडियम 'द एरीना बाय ट्रांस स्टेडियम' में खेले जाएंगे। 550 करोड़ रुपए में बना यह स्टेडियम भारत में अपनी तरह का अनोखा स्टेडियम है। यह खिलाड़ियों, दर्शकों और यहां कवर करने आए पत्रकारों के लिए भी नया अनुभव होगा।