
दाखिल खारिज में घूस मांगने का आरोप
नामकुम, नामकुम अंचल निरीक्षक पर मदन कुमार नामक व्यक्ति ने जमीन के दाखिल खारिज के एवज में एक लाख...
नामकुम, नामकुम अंचल निरीक्षक पर मदन कुमार नामक व्यक्ति ने जमीन के दाखिल खारिज के एवज में एक लाख रुपयों की मांग की शिकायत की है। मदन ने बताया कि उसने राजाउलातू में अपनी पत्नी के नाम पर एक प्लॉट खरीदा है तथा दाखिल खारिज के लिए अंचल कार्यालय में आवेदन दिया था। कर्मचारी द्वारा उनके आवेदन को अंचल निरीक्षक के पास भेजा गया था पर काफी दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर जब वे अंचल निरीक्षक से मिले तो उन्होंने एक लाख रुपयों की मांग की। इधर पैसों की मांग का विरोध करने पर अंचल निरीक्षक ने मदन कुमार को जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में मदन ने एक स्थानीय भाजपा नेता से मदद की गुहार लगायी जिसके समक्ष भी सीआई ने मदन को धमकी दी। इधर इस संबंध में मदन ने मंगलवार को नामकुम थाने में आवेदन देकर सीआई के विरुध्द प्राथमिकी दर्ज करने की मांग नामकुम पुलिस से की है।