
दहारबाटी जलाशय योजना के लिए 47.96 करोड़ मंजूर
रांची, : जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चन्द्र प्रकाश चौधरी ने लोहरदगा जिले के दहारबाटी जलाशय...
रांची, : जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चन्द्र प्रकाश चौधरी ने लोहरदगा जिले के दहारबाटी जलाशय योजना के क्रियान्वयन के लिए 47 करोड़ 96 लाख रुपये की प्रशासनिक मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि इस योजना से 968.14 हेक्टेयर भूमि पर खरीफ एवं 900 हेक्टेयर भूमि पर रब्बी फसल की सिंचाई की जा सकेगी। इस सिंचाई योजना के चालू हो जाने पर 270 हेक्टेयर भूमि पर धान, 225 हेक्टेयर भूमि पर मकई, 180 हेक्टेयर पर सोयाबीन, 45 हेक्टेयर पर दलहन, 45 हेक्टेयर पर सब्जी, 45 हेक्टेयर पर गेंहू, 45 हेक्टेयर पर चना और 45 हेक्टेयर भूमि पर तील व अन्य तरह की खेती के लिए सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगा। इस सिंचाई योजना के तहत किस्को प्रखण्ड में दहारबाटी नाला पर एक बांध बनाया जायेगा जिसकी लम्बाई 196.35 मीटर एवं नदी के तल से उंचाई 20.50 मीटर होगी। बांध के ऊपरी सतह की चौड़ाई 6.20 मीटर और स्पीलवे की लम्बाई 23 मीटर होगी।