
दस प्रदर्शनकारियों की तबीयत बिगड़ी
रांची, सेवा स्थायीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर राज्य के करीब 80 हजार पारा शिक्षकों का आंदोलन आज...
रांची, सेवा स्थायीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर राज्य के करीब 80 हजार पारा शिक्षकों का आंदोलन आज दूसरे दिन भी जारी रहा। राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में कल से ही डेरा जमाये हजारों पारा शिक्षक और उनके परिवार के लोग खुले आकाश के नीचे आशियाना जमाये हुए हैं और मांगें पूरी होने तक आंदोलन को जारी रखने की घोषणा की है।
वहीं दस प्रदर्शनकारियों की तबीयत बिगड़ने के बाद आज उन सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल मेंर् भत्ती कराया गया है। आंदोलनरत पारा शिक्षकों के नेताओं का कहना है कि कल मुख्यमंत्री रघुवर दास से वार्ता के बाद वे आंदोलन को स्थगित करने के मसले पर अपने साथियों के साथ विचार करने के लिए निकले ही थे, तभी शिक्षा मंत्री नीरा यादव की ओर से यह बयान आया कि पारा शिक्षकों की सभीर् शत्ताें को सरकार नहीं मान सकती है, जिसके कारण आंदोलन को स्थगित करने का विचार छोड़ कर आगामी बुधवार तक रांची में ही पारा शिक्षक अपने परिवार के साथ जमे रहेंगे और उनकी मांगों को लेकर सरकार का क्या फैसला आता है, उसके बाद ही आंदोलन की आगे की रूपरेखा तय की जाएगी। पारा शिक्षकों की ओर से बताया गया है कि राज्य भर के विभिन्न जिलों से हजारों की संख्या में पारा शिक्षक अपनी मांगों के समर्थन में रांची पहुंचे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से पीने के लिए पानी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है। वहीं खुले आसमान के नीचे रहने के कारण महिलाओं और छोटे-छोटे बच्चों की तबीयत बिगड़ रही है। आज तबीयत बिगड़ने के कारण दस लोगों को रांची के सदर अस्पताल मेंर् भत्ती कराना पड़ा है। प्रदर्शनकारियों द्वारा सभा स्थल के निकट ही खाना बनाया गया और सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। प्रदर्शनकारियों की ओर खाना बनाने और पेयजल की व्यवस्था अपने स्तर पर की गयी है। हालांकि अभी दो दिनों तक आंदोलन जारी रहने पर स्थिति बिगड़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है। प्रशासन की ओर से बताया गया कि तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलने पर एंबुलेंस के साथ चिकित्सकों का दल मौके पर भेजा गया और कुछ लोगों को अस्पताल मेंर् भत्ती कराया गया है। इधर प्रदर्शंनकारी पारा शिक्षकों ने शनिवार की पूरी रात खुले आसमान में ही गुजारी। कई पारा शिक्षक अपने परिवार के साथ रांची पहुंचे। उनके साथ महिलाएं और बच्चे भी मैदान में चादर बिछाकर सो रहे हैं। आज दिन भर प्रदर्शनकारी पारा शिक्षकों की ओर से सभा और भाषण का सिलसिला जारी रहा। कई राजनीतिक दलों के नेताओं और प्रतिनिधियों ने भी मौके पर पहुंचकर उनकी मांगों का समर्थन किया। गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से सोमवार को पारा शिक्षकों की मांगों पर विचार के लिए वरीय अधिकारियों की बैठक बुलायी गयी है, जिसमें उनकी सेवा से संबंधित वित्तीय मामलों पर चर्चा की जाएगी और कल पुनः अधिकारी उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए बैठक करेंगे। इसके उपरांत बुधवार को सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग पारा शिक्षकों के शिष्टमंडल से पुनः प्राप्त निष्कर्ष एवं संभावनाओं से अवगत कराते हुए उनके सुझावों पर चर्चा करेंगे। तत्पश्चात् पुनः शिष्टमंडल से बुधवार की संध्या में र्वात्ता कर अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा।