
दयाशंकर के बाद अब पुलिस बसपा नेताओं पर कार्रवाई की तैयारी में
लखनऊ (हि.स.) :- बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्षा मायावती पर अभद्र टिप्पणी के बाद आक्रोशित पार्टी...
लखनऊ (हि.स.) :- बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्षा मायावती पर अभद्र टिप्पणी के बाद आक्रोशित पार्टी नेताओं के हजरतगंज चौराहे पर हुये प्रदर्शन की सीडी पुलिस मुख्यालय ने तलब की है। दयाशंकर की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस बसपा नेताओं पर कार्रवाई की तैयारी में है।
जानकारी के अनुसार 21 जुलाई को हजरतगंज चौराहे पर सुबह के समय हजारों की संख्या में पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं और प्रमुख नेताओं ने दयाशंकर सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान बसपा नेताओं ने बेटी को पेश करो, बीबी को पेश करो के नारे लगाये और दयाशंकर को गाली इत्यादी दी, तो प्रशासन ने इसकी वीडियो रिर्काडिंग करवायी। अब दयाशंकर सिंह की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारी बसपा नेताओं के प्रदर्शन की सीडी मंगवायी है और जल्द ही सख्त कार्रवार्इ् करने की तैयारी की जा रही है।
बता दें कि बिहार के बक्सर में गिरफ्तार हुये दयाशंकर सिंह और लखनऊ में उसकी पत्नी स्वाति सिंह ने बेटी को पेश करो जैसे शब्दों के प्रयोग पर बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दकी पर पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की थी।