
तायल बने एनएसजी के नये प्रमुख
| | 2015-06-09T09:46:03+05:30
नयी दिल्ली ः वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आरसी तायल को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का नया प्रमुख...
नयी दिल्ली ः वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आरसी तायल को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से तायल के नाम को मंजूरी मिलने के बाद सरकारी आदेश सोमवार को जारी किया गया। तायल 1980 बैच के असम-मेघालय कैडर के अधिकारी हैं। इस समय वह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में विशेष महानिदेशक के पद पर तैनात हैं। उनके अगले साल अगस्त तक एनएसजी के महानिदेशक पद पर रहने की उम्मीद है।