
ताजा हुईं पुरानी यादें, खूब की मस्ती
रांची, बिशप वेस्टकाट गर्ल्स स्कूल की 1990 बैच की लड़कियां 25 वर्षों बाद मिलीं तो उनकी खुशियों का...
रांची, बिशप वेस्टकाट गर्ल्स स्कूल की 1990 बैच की लड़कियां 25 वर्षों बाद मिलीं तो उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं था। यह मुलाकात होटल रैडिसन में 22 और 23 दिसम्बर को हुई। 1990 के बाद सभी लड़कियां दसवीं पास करने के पश्चात अपनी-अपनी दुनिया में रम गयीं। कई डाक्टर, इंजीनियर, चार्टर अकाउंटेंट, डिजाइनर बन गयीं तो कुछ होम मेकर बन गयीं। दुनिया के हर कोने से ये सभी अपनी पुरानी यादों को ताजा करने के लिये यहां इकट्ठा हुईं। ये सभी एक-दूसरे को देखकर काफी खुश हुईं, भाव-विभोर हुईं और बीते दिनों की अपनी सुनहरी यादों को याद कर मस्ती की। यहां स्कूल गीत भी गाये गये और एक-दूसरे के प्रति समर्पण भाव भी प्रकट किये गये। सभी ने कहा कि जिन्दगी के ये पल हमेशा याद रहेंगे। मनीषा जालान, टिंकू खेमका, स्पर्धा सिन्हा, भावना दास गुप्ता, अफरोज अंजुम, सुधा एवं तरन्नुम आदि को इस मिलन आयोजन के लिये सभी ने धन्यवाद दिया।