
डीपीएस में करियर योग्यता जांच सत्र का आयोजन
रांची, दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित करियर काउंसलिंग एनकार्टा 2016 के तहत शनिवार को करियर योग्यता...
रांची, दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित करियर काउंसलिंग एनकार्टा 2016 के तहत शनिवार को करियर योग्यता जांच सत्र का आयोजन किया गया।
काउंसलिंग में संख्यात्मक, वैचारिक, मौखिक स्थानिक एवं संज्ञानात्मक आधार पर कक्षा छह से सातवीं तक के विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया गया।
स्कूल के प्राचार्य डा. राम सिंह ने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे अपने व्यक्तिगत रुचि के अनुरूप कार्य कर जीवन में सफलता की मुकाम हासिल करें। उन्होंने बताया कि करियर काउंसलिंग विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के विकास में मददगार साबित होता है।
करियर काउंसलिंग सत्र का उद्देश्य ः इस सत्र का उद्देश्य छात्र-छात्राओं की वास्तविक क्षमता को निखारना है ताकि वे अपनी रुचि के अनुरूप करियर का चुनाव कर राष्ट्र के निर्माण में अपना सम्पूर्ण योगदान कर सके। कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित कृष्णा प्रसाद दवाड़ी उपस्थित थे।