रांची, राजधानी रांची में ऑल इंडिया डीएवी नेशनल स्पोट्र्स का आज रंगारंग आगाज हुआ। राजधानी के मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएवी कालेज मैनेजिंग कमेटी नई दिल्ली के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. एस.के. सामा ने किया। इस मौके पर डीएवी सीएमसी नई दिल्ली के वाइस प्रेसिटेंड टीआर गुप्ता, ट्रेजरर महेश चोपड़ा, निदेशक डीएवी सीएमसी जेपी सूर समेत डीएवी स्कूल के प्रिसिंपल और शिक्षक समेत छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
नेशनल स्पोट्र्स के उदघाटन के मौके पर बच्चों ने सबसे पहले स्वागत गीत से अतिथियों के प्रति आभार जताया, वहीं छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया गया,जिसमें देश के कई राज्यों के नृत्य पेश किये गये, वहीं छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। 15 दिसंबर तक चलने वाले नेशनल स्पोर्टस देश के कई राज्यों और 13 जोन 1560 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता में 21 स्पध्र्दाओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, जिम्नास्टिक, हॉकी, बॉक्सिंग, लॉन टेनिस, स्विमिंग, शूटिंग, तीरंदाजी, बैडमिंटर, फुटबॉल, हैंड बॉल, टेबल टेनिस, बॉस्केट बॉल और क्रिकेट, खो-खो, कबड्डी तथा योग शामिल है। इस प्रतियोगिता के संचालन की जिम्मेवारी डीएवी हेहल को मिला है। इस मौके पर डीएवी हेहल के प्राचार्य डॉ. टीपी पति ने कहा कि यह क्षेत्र तीन बार अखिल भारतीय डीएवी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कर चुका है और इस बार भी यह महाकुंभ पूरी तरह से सफल हो रहा है।