
डा. नौशा असरार की 'दिल से दिल तक' पुस्तक का लोकार्पण
रांची, हिन्दपीढ़ी स्थित मन्थन सभागार में रविवार को जनवादी लेखक संघ रांची के तत्वावधान में उर्दू के...
रांची, हिन्दपीढ़ी स्थित मन्थन सभागार में रविवार को जनवादी लेखक संघ रांची के तत्वावधान में उर्दू के नामवर शायर व वैज्ञानिक डा. नौशा असरार (अमेरिका) के सम्मान में जलेस की गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डा. असरार के काव्य संग्रह 'दिल से दिल तक' का डा. शीन अख्तर ने लोकार्पण किया।
उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि लेखक बेखौफ होकर लिखता है और अपनी जिन्दगी से जुड़े अनुभवों को पाठकों के सामने लाता है। कार्यक्रम में डा. असरार ने अपना प्रसिध्द नज्म 'खाली बोतल और दिल' सुनाया जिसे लोगों ने पसंद किया। इस अवसर पर गया से आए सैयद अहमद कादरी ने बताया कि डा. नौशा असरार बिहार के औरंगाबाद जिले के रहने वाले तथा वह कभी आरएण्डडी (सेल) में इंजीनियर एमजेड खान, डा.क्यू जेड आलम, अजय, नीरज कुमार, अंकित, अपराजिता, डा. रेहाना, रामदास, जमशेद असरार, आलिया आदि मौजूद थे।