
डाककर्मियों का धरना दूसरे दिन भी जारी
[caption id='attachment_294547' align='aligncenter' width='533'] धरना देते हुए संयुक्त संघर्ष समिति...
[caption id="attachment_294547" align="aligncenter" width="533"] धरना देते हुए संयुक्त संघर्ष समिति डाक कर्मचारी संघ के सदस्य। [/caption]
रांची, 26 सूत्री मांगों के समर्थन में संयुक्त संघर्ष समिति डाक कर्मचारी संघ झारखण्ड परिमण्डल रांची का डोरण्डा स्थित चीफ पोस्ट मास्टर जेनरल कार्यालय के समक्ष धरना दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा।
एन.जे.सी.ए. नयी दिल्ली के आठान पर डाक विभाग के सभी ट्रेड यूनियनों के सदस्य 19 जनवरी से तीन दिवसीय राज्यस्तरीय धरना दे रहे हैं। धरने पर बैठे संघ के प्रदेश सचिव नवल किशोर मंडल ने कहा कि 26 सूत्री मांगों को लेकर आगामी आठ फरवरी को एनजेसीए नयी दिल्ली में बैठक आयोजित करेगी। इसमें केन्द्र सरकार के सभी विभाग के ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।