
ठगी के आरोप में स्पेशल ब्रांच ने दबोचा
रांची, टेंडर मैनेज करने के नाम पर लोगों से ठगी करने के आरोप में पुलिस ने अभिजित राय को गिरफ्तार...
रांची, टेंडर मैनेज करने के नाम पर लोगों से ठगी करने के आरोप में पुलिस ने अभिजित राय को गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी मंगलवार देर रात हुई। आरोप है कि राज्य के वरीय नेताओं और पदाधिकारियों से संबंध का हवाला देते हुए वह ठीकेदारों से सड़क, भवन निर्माण और अन्य विकास कार्यों में टेंडर मैनेज करने का आश्वासन देकर ठगी करता था। जानकारी के अनुसार स्पेशल ब्रांच के पुलिस अवर निरीक्षक रणधीर सिंह को इस ठगी की गुप्त सूचना मिली। ठगी के लिए मोबाइल नंबर 9472771072 का इस्तेमाल किया जा रहा था। इसके बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर लालपुर थाना क्षेत्र के अन्नपूर्णा चौक के समीप किराये पर मकान लेकर रहने वाले अभिजित राय को पुलिस दबोचा। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर अभिजित एक फाइल लेकर भाग रहा था। लेकिन लालपुर पुलिस के सहयोग से वह स्पेशल ब्रांच की पकड़ में आ गया। इसके बाद उसे लालपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पूछताछ में अभिजित राय ने खुद को पटना के राजेन्द्र नगर का रहने वाला बताया। जांच करने पर उसके पास से एक मोबाइल मिला जिसमें सिम कार्ड नंबर 9472771072 लगा हुआ था। जिससे ठगी की जाती थी। नंबर के बावत पूछने पर उसने सिम कार्ड अपने नाम से रजिस्टर्ड बताया। लेकिन जांच में वह सिम कार्ड रिंटू कुमार साहू के नाम से पाया गया। इसके अलावा सड़क निर्माण और कई अन्य कंपनियों के ठीके से जुड़े कागजात भी उसके पास से बरामद किये गये हैं। नेताओं के मोबाइल नंबर मिले : बरामद मोबाइल के कांटेक्ट लिस्ट में केंद्र और राज्य के कई बड़े नेताओं और अधिकारियों के नंबर मिले हैं। इसकी जांच की जा रही है।