
ट्रेन टिकट कैंसल कराना पड़ेगा महंगा
नयी दिल्ली, अब रेल टिकट करना काफी महंगा साबित हो सकता है। रेल मंत्रालय रेल टिकट कैंसल के लिये नये...
नयी दिल्ली, अब रेल टिकट करना काफी महंगा साबित हो सकता है। रेल मंत्रालय रेल टिकट कैंसल के लिये नये नियम लागू करने जा रहा है। रेलवे ने सभी श्रेणी में कैंसिलेशन फीस दोगुनी कर दी है। रिजर्व टिकट पर लगने वाले क्लर्क चार्ज को भी बढ़ाना तय किया है। नये नियम 12 नवंबर से लागू होंगे। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कन्फर्म टिकट रद्द करवाने पर ज्यादा कटौती करने का फैसला किया है। टिकट रद्द करवाने के लिये तय अवधि में भी बदलाव किया गया है। नये नियमों में तय किया गया है कि अब ट्रेन चलने से 48 घंटे पहले टिकट रद्द करवाने पर प्रति यात्री फर्स्ट एसी व एग्जिक्यूटिव क्लास में 240, सेकंड एसी व फर्स्ट क्लास में 200, थर्ड एसी में 180, स्लीपर में 120 व सेकंड क्लास में 60 रुपये कटौती की जाएगी।
आरएसी व वेटिंग लिस्ट के टिकट पर केवल क्लर्क चार्ज की कटौती होगी, जो दुगनी कर दी गयी है। साथ ही इन्हें अब ट्रेन चलने के 30 मिनट बाद तक ही रद्द करवाया जा सकेगा। पहले यह अवधि दो घंटे थी। सभी श्रेणियों में मिनिमम कटौती 48 घंटे वाले नियम के तहत ही होगी।