
टेंडर हर्ट नर्सरी स्कूल का वार्षिकोत्सव
[caption id='attachment_293087' align='aligncenter' width='543'] हेंडर हार्ट स्कूल में सांस्कृतिक...
[caption id="attachment_293087" align="aligncenter" width="543"] हेंडर हार्ट स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते छात्रों।[/caption]
रांची, टेंडर हार्ट नर्सरी स्कूल के वार्षिकोत्सव पर आयोजित 'किलकारी' समारोह में गुरुवार को गीता नृत्य व संगीत का रंगारंग कार्यक्रम पेश कर लोगाेंं को झूमा दिया। कार्यक्रम छोटे-छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी और दर्शकों को अंतिम समय तक कार्यक्रम से जोड़े रखा। मुख्य अतिथि खाद्य आपूर्ति व जल संसाधन मंत्री सरयू राय थे। उन्होंने अपने बचपन की दिनों को याद किया। श्री राय ने विद्यार्थियों को अनुशासन, अच्छे संस्कार व लक्ष्य निर्धारित कर अग्रसर होने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि विद्या विनम्र बनाती है। आप जब विनम्रशील बनते है तो योग्यता का विकास होता है। उन्होेंने कहा कि प्रतिस्पध्र्दा का सामना दृढ़ता से करे। मुख्य अतिथि ने कहा कि यह विद्यालय छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व को निखारने के साथ ही सामूहिक दायित्व का विकास कर रहा है। प्राचार्या मंजू गार्गी ने सबको नववर्ष की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में राज्य गृह विभाग के सचिव एन.एन. पाण्डे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समारोह में स्कूल के निदेशक सुधीर तिवारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं व अभिभावक उपस्थित थे।
इन्हें मिला सम्मान : वार्षिकोत्सव पर वर्ष 2015 के मेधावी छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को सम्मानित किया गया। अलग-अलग स्पध्र्दाओं के विजेता प्रतिभागियों व खेलकूद में दमदार प्रदर्शन करने वाले दिशा केरकेट्टा (प्री नर्सरी), सृष्टि (कक्षा दो) व प्रियानी (कक्षा तीन) को सर्वश्रेष्ठ छात्रा की उपाधि से नवाजा गया। वही आदित्य (नर्सरी), आनन्द (प्रेप), श्लोक वर्मा (कक्षा एक), हर्ष (कक्षा चार) को उत्तम छात्र घोषित किया गया। सायना पटनायक को पूरे विद्यालय में शैक्षणिक स्तर पर सर्वोत्तम प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रण में शिक्षक प्रदीप तिर्की, सि्ग्धा सहित अन्य को भी पुरस्कृत किया गया।
गरीब छात्राओं को सहायता : इस अवसर पर डा. अजय घोष ने आर्थिक दृष्टि से कमजोर श्रुति कच्छप, रिषिका सिंह, सृष्टि, प्रियांशु वर्मा व मौसमी केरकेट्टा के पठन-पाठन के लिए दस-दस हजार रुपये स्कूल प्रबंधन को भेंट दिया।