
टी-20 विश्वकप क्रिकेट : रांची बन सकता है मैच का गवाह
रांची, आगामी मार्च में भारत की मेजबानी में आयोजित होनेवाली टी-20 विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता के...
रांची, आगामी मार्च में भारत की मेजबानी में आयोजित होनेवाली टी-20 विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत रांची स्थित जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों को मैच देखने का मौका मिल सकता है। सूत्रों के अनुसार रांची में टी-20 मैच की संभावना इसलिए और बढ़ गयी है कि दिल्ली क्रिकेट संघ का मामला अभी भी बीसीसीआई के पास लंबित है। अगर बात नहीं बनती है तो दिल्ली में होनेवाले तीन मैचों में से एक मैच रांची को सौंपा जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि इसी की एक कड़ी है शुक्रवार को संपन्न हुए भारत-श्रीलंका टी-20 का दूसरा मैच। मैच के सफल आयोजन और दर्शकों के रोमांच को देखते हुए बीसीसीआई अधिकारी आगामी बैठक में इस बात पर चर्चा करेंगे। अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो रांची विश्वकप जैसे बड़े मैच के आयोजन का गवाह बन सकता है। सूत्रों का कहना है कि आगामी 15 फरवरी से भारत-श्रीलंका महिला क्रिकेट के तीन एकदिवसीय मैच तथा तीन टी-20 मैच भी रांची में होना है। एकदिवसीय मैच 15, 17 व 19 फरवरी को खेले जायेंगे जबकि टी-20 के मैच 22, 24 व 26 फरवरी को खेले जायेंगे। इस संबंध में जेएससीए में आज विभिन्न कमेटियों की बैठक भी हुई।